शिवहर: जिले के द्वितीय चरण के तहत 22-शिवहर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को चौथे दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें स्वतंत्र प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह ने दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुमार ने भी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. वहीं अब तक कुल आठ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन रिसीट (एनआर) कटाई जा चुकी है, जिनमें श्वेता गुप्ता, जानकी देवी एवं राकेश कुमार झा शामिल हैं. नामांकन केंद्र पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी कटसरी प्रखंड के बीडीओ अरुण कुमार सिंह पूरे दिन हेल्प डेस्क पर बैठकर प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

