13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान नुनिया टोली निवासी वीरेंद्र महतो एवं बाजपट्टी निवासी जयनारायण राय शामिल है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुनौरा में अलग-अलग मामलों के तीन आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग मामलों के तीन वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित गोविंदफंदह गांव निवासी पंकज झा एवं बलिराम झा तथा मारपीट मामले में रंजीतपुर गांव निवासी विनय महतो शामिल है. बताया गया है कि वर्ष 2012 में पॉक्सो एक्ट व 2016 में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 640 बोतल शराब व तीन बाइक बरामद, तस्कर फरार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम गश्ती के दौरान रंजीतपुर गांव के पास छापेमारी कर 640 बोतल शराब व तीन बाइक बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि बाइक पर लदे बोरी की जांच करने पर 598 बोतल सौंपी शराब व 42 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद तीनों बाइक चोरी की पायी गयी है. इसमें एक बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगा था. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel