18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकाबू ट्रक ने ऑटो को रौंदा, चार की मौत

सोनबरसा की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गये.

– नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बिस्मिल्ला चौक के पास हादसा – मृतकों में तीन एक ही परिवार के पति, पत्नी व भतीजी शामिल, ऑटो चालक की पहचान नहीं – सोनबरसा की तरफ से आ रहा था ट्रक, खलासी गिरफ्तार, चालक भाग िनकला सीतामढ़ी . नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित बिस्मिल्ला चौक धर्मकांटा के पास (सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 22) शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. सोनबरसा की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार चालक समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के मधेसरा गांव के नोनिया टोल निवासी राम सोगारथ साह के 30 वर्षीय पुत्र भरत साह, पतोहू अंजलि देवी ( 27), चार वर्षीय पोती रीता कुमारी पिता लालू साह के रूप में की गयी है. ऑटो चालक के शव की शिनाख्त नहीं हुई है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, नगर सर्किल इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन के अलावा डुमरा, कन्हौली थाना पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. टक्कर के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह भी दुर्घटना में जख्मी है. जानकारी के अनुसार, भरत साह अपनी ससुराल पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से पत्नी व बच्ची को बिदागरी कराकर ऑटो से घर जा रहा था. इसी क्रम में बेकाबू ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ऑटो को घसीटते हुए सड़क किनारे बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ऑटो में घुस गया. इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने घटनास्थल पर दो क्रेन की मदद से ऑटो में घुसे ट्रक को बाहर निकाला. उसके बाद ऑटो में फंसे सभी शवों को एक-एक कर बाहर निकाल एंबुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि ऑटो से एक मोबाइल, पहचान पत्र मिला है. वहीं, ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफएसएल की टीम को सूचना दी गयी है, जो मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें