शिवहर: बिहार में पहली बार राजगीर खेल परिसर में 29 अगस्त से 07 सितंबर तक आयोजित होने वाले (मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 खेल) का ट्रॉफी गौरव बस यात्रा गुरुवार को शिवहर में पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला परिसर में ट्रॉफी गौरव यात्रा में आये हुए टीम के द्वारा मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन किया गया. हालांकि यह पुरुष हॉकी टूर्नामेंट ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा प्राधिकृत हीरो एशिया कप-2025 के आधिकारिक शुभंकर चांद और ट्रॉफी का सीएम नीतीश कुमार ने अनावरण कर हरी झंडी दिखाते हुए पटना से राज्य के सभी जिलों के लिए रवाना किये है. जो गुरुवार को शिवहर में पुरुष हॉकी टूर्नामेंट से संबंधित टीम लीडर एवं अन्य खिलाड़ियों के साथ 17 अगस्त से शुरू हुई ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ चेन्नई, चंडीगढ़, (पंजाब, हरियाणा) दिल्ली, उड़ीसा, असम और झारखंड राज्यों से गुजरते हुए राजगीर खेल परिसर में पहुंचेगी.जहां 29 अगस्त से 07 सितंबर तक मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 खेला जायेगा.मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

