चोरौत. परिवार नियोजन कार्यक्रम के स्थाई एवं अस्थायी साधन को अधिक प्रभावी बनाने को लेकर स्थानीय सीएचसी के प्रशिक्षण कक्ष में सीएचसी प्रभारी डॉ विभूति भूषण की अध्यक्षता में बुधवार को स्टाफ नर्स एवं एएनएम को पीएसआई इंडिया संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि विनय कुमार ने गर्भ निरोधक के सभी साधनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए गर्भ निरोध के उपयोग से मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य में कैसे होगा सुधार की जानकारी देने के साथ ही अन्य जानकारी भी दी गई. कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार अकेला, प्रखंड लेखापाल आलोक कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार, जीएनएम मालो कुमारी, रेणु कुमारी, एएनएम माधुरी कुमारी, काउंसलर संजय कुमार व अनुज कुमार समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

