डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में सोमवार को राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ डॉ मनोज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कबड्डी में सीतामढ़ी के खिलाडी काफी बेहतर है. इस प्रतियोगिता में बिहार टीम मेडल लाती है तो मेरे तरफ से 51 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा व प्रशिक्षण शिविर के सभी प्रशिक्षुओ को सम्मानित किया जाएगा. संघ के संरक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 24 मार्च तक प्रशिक्षण शिविर संचालित होगा. जिसमें 12 खिलाड़ियों चयन किया जाएगा. चयनित खिलाडी 34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में पटना से नव्या कुमारी, शालू कुमारी, सपना कूमारी, राखी कुमारी व जैनब प्रवीण, सारण से अनुस्का कुमारी, बेगूसराय से अनुष्का, ऑचल व दिलखुश, सीतामढी से सपना, सिमरन, अदिति, रानी व सिमी, खगड़िया से छोटी कुमारी, लखीसराय से नन्दनी व श्रेया शामिल हैं. इस मौके पर संघ के चेयरमैन विरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ सुनील सुमन, राष्ट्रीय खिलाडी जूही कुमारी, हिमांश कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार व सचिव पियुष परिमल समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है