रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय भनसपट्टी की सहायक शिक्षिका सविता कुमारी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार के विरुद्ध कई आरोप लगायी हैं. कहा है कि बुधवार को प्रार्थना के समय वे अन्य शिक्षकों के साथ बच्चों को लाइन में खड़ा करने लगी. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने लाइन टेढ़ी होने की बात कहते हुये उन्हें अंधी बोला. इस पर उनके आपत्ति जताने पर प्रधानाध्यापक ने उन्हें जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उनके साथ गाली-गलौज की व मारपीट की. शिक्षिका ने अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया गया है. आरोप यह भी है कि प्रधानाध्यापक पूर्व से ही उनके प्रति बूरा बर्ताव करते आ रहे हैं. बिना किसी वजह के परेशान करते हैं. विद्यालय में बच्चों की गलत उपस्थिति दर्ज करने के लिपे दबाव बनाते हैं. दर्ज प्राथमिकी में यह भी कहा है कि प्रधानाध्यापक खुद भी बच्चों की उपस्थिति गलत दर्ज कर एमडीएम की राशि का गबन करते हैं. पुलिस ने आरोपित प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

