सीतामढ़ी. शिक्षकों की बहाली में राज्य सरकार अब पूरी तरह सतर्क है. कोशिश है कि एक भी फर्जी और गलत अभ्यर्थी न तो परीक्षा में शामिल हो और न कोई “तिकड़म ” कर बहाल हो सके. विभाग पूरी तरह जांच-परख कर शिक्षकों को बहाल कर रही है और कर भी चुकी है. अवैध व फर्जी शिक्षकों की बहली को रोकने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए “थंब इंप्रेशन ” का उपयोग किया जा रहा है. यानी शिक्षकों को “थंब इंप्रेशन ” वाली जांच/सत्यापन से छुटकारा नहीं मिलने वाला है.
— स्थानीय निकाय के शिक्षकों की होगी जांच
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि उक्त परीक्षा 24 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक और 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ली गई थी. इन अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन से तीन बार जांच/मिलान करना है. पहली बार, परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान. दूसरी बार यानी परीक्षा के बाद मूल प्रवेश पत्र शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा संबंधित डीपीओ, (स्थापना) को समर्पित किये जाने के दौरान डीपीओ (स्थापना) द्वारा थंब इंप्रेशन/बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा. साथ ही मूल प्रवेश पत्र को पोर्टल पर अपलोड कर मूल प्रवेश पत्र को कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा.
— दो दिनों के लिए जिलों को मिली जांच एजेंसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

