9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: 19 लीटर शराब के साथ बुलेट सवार तीन तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने बसबिट्टा बाजार के समीप से बुलेट बाइक के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, 18 लीटर नेपाली देसी शराब तथा एक लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया.

मेजरगंज. थाने की पुलिस ने बसबिट्टा बाजार के समीप से बुलेट बाइक के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, 18 लीटर नेपाली देसी शराब तथा एक लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया. गिरफ्तार तीनों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव निवासी बिट्टू कुमार, मनीष कुमार एवं महिंदवारा थाना क्षेत्र के गिद्धा फुलवरिया गांव निवासी निर्भय कुमार के रूप में की गयी है. तीनों तस्कर नेपाल से शराब लेकर घर लौट रहे थे, जहां गश्ती दल में शामिल पीएसआइ राजीव रंजन ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा शुक्रवार को गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि अपर सह प्रभारी थानाध्यक्ष शिवचंद यादव ने की है. 1.50 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के भालोहिया चौक के समीप से शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी चंदन कुमार व साहिल कुमार के रूप में की गयी. वहीं, उसके स्प्लेंडर बाइक की डिक्की से डेढ़ लीटर नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में शुक्रवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel