सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे नवाही बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की मध्य रात्रि पेट्रोल पंप के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 15.780 किलोग्राम गांजा के साथ दो बाइक पर सवार तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी रामतलेवर साह के पुत्र राहुल कुमार व जानकी नगर गांव निवासी लालबाबू यादव के पुत्र विक्की यादव व महावीर राय के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त गांजा व बीआर 30एपी 7620 व बीआर 30एएन 5572 नंबर की दोनों बाइक व एक मोबाइल समेत गिरफ्तार तीनों तस्कर को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया है. जब्त गांजा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब साढ़े छह लाख रुपये आंकी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

