पुपरी. थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव स्थित दुकान का ताला काट कर चोरी कर लिया गया है. इस संबंध में दुकानदार रमन कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दुकान में चोरी होने की सूचना पर जब दुकान के पास पहुंचा तो देखा कि दो बाइक लगी हुई है. लोगों को सूचना देकर इकट्ठा किया तो एक व्यक्ति दुकान में से मशीन व अन्य सामग्री लेकर बाइक से भाग गया. वहीं, जब दूसरे व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो बंदूक दिखाकर कहा, मेरा गाड़ी छोड़ दो नहीं तो गोली मार देंगे. तत्पश्चात ग्रामीण जुटने लगे तो उक्त चोर अपनी गाड़ी छोड़कर चंपत हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

