नानपुर. थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी अनीसा खातून ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सिरसी गांव निवासी पच्चू राइन के पुत्र मोजाहिद राइन सहित एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया है. बताया गया है कि विगत आठ मई को पुत्र अनवर नदाफ सब्जी लाने के लिए रायपुर बाजार गया था. बाजार से लौटने के क्रम में रायपुर गाछी के पास तेज हथियार से पेट मे चाकू मार दिया दिया, जिससे वह घायल हो गया. राहगीरों द्वारा सूचना मिली, जिसे नानपुर अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

