झुमरीतिलैया. श्री राम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में झुमरीतिलैया के श्री सत्यनारायण मंदिर में बसंत महोत्सव मनाने को लेकर बैठक बुलायी गयी. अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष बसंत गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. सचिव बबलू सिंह ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव सह बसंत महोत्सव की धूम पूरे शहर में देखने को मिलेगी. कार्यक्रम के लिए मुन्ना भदानी को संयोजक बनाया गया. संचालन राकेश कपसीमे ने किया. बैठक में मनोज साव, राजेश कपसीमे, विनोद चौरसिया, प्रेम नारायण मेहता, सुजय सिंह, संतोष कपसीमे, अमन कपसीमे, मनीष यादव, बबलू पांडेय, गौतम पांडेय, अमित सुरोलिया, ज्योति पहाड़ी, राहुल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

