13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज का युवा वर्ग देश का भविष्य है : गौतम

कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में संपर्क प्रमुख भारत विकास परिषद व निदेशक बचपन प्ले स्कूल धर्मेंद्र कुमार, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल नवल किशोर, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल किरण कुमारी, तथा मेंबर ऑफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल अश्विनी शरण उपस्थित थे. मुख्य अतिथि गौतम कुमार ने युवाओं से नशा व गलत संगति से दूर रहने का आह्वान किया. कहा कि आज का युवा वर्ग देश का भविष्य है. नशा, मादक पदार्थों का सेवन तथा गलत संगति युवाओं के जीवन को दिशा से भटका देती है. स्वामी जी का जीवन हमें संयम, अनुशासन और राष्ट्र प्रेम सिखाता है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और संदेशों को जीवंत किया. प्राचार्य केके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन आभ्या श्री व श्रेष्ठा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बलराम मिश्रा, अनिल कुमार व अन्य का सराहनीय योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel