13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी प्रेरणा स्रोत

उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.

डोमचांच. डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार व दिलीप कुमार यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों, अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विवेकानंद के आदर्श आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज अंजनी सिंह व अन्य मौजूद थे.

क्लोरोफिल स्कूल के बच्चों ने मनायी विवेकानंद जयंती

कोडरमा. क्लोरोफिल स्कूल में नन्हें बच्चों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी. इस दौरान प्राथमिक कक्षा के बच्चों से विवेकानंद के जीवन पर आधारित एक संक्षिप्त प्रश्नोत्तरी की गयी, जिसमें स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल ने बच्चों से वार्तालाप करते हुए कुछ सवाल पूछे. निदेशक ने स्वामी जी के जीवन की छोटी-छोटी प्रेरक घटनाओं को कहानियों की तरह सुनाया. उन्होंने कहा कि हम सबको स्वामी जी की तरह निडर और तीक्ष्ण बुद्धि वाला बनना है. प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने कहा कि हम छोटे-छोटे बच्चों में स्वामीजी की प्रेरणा भरकर भविष्य के देशभक्त, ऊर्जावान और उत्साहित युवा तैयार कर रहे हैं. प्रश्नोत्तरी में कक्षा दो से पांच के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें अग्रणी भूमिका में प्रसन्न वर्मा, अदिति पांडे, नव्या नंदिनी, अरुणिमा, आनवी शर्मा, अंशिका पंकज व अन्य बच्चे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel