23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा, आकांक्षा व भविष्य के उम्मीदों से भरा रहेगा वर्ष 2026

उपलब्धि व उम्मीदों के साथ वर्ष 2025 का समापन तो कोल्ड डे के साथ नूतन वर्ष 2026 का आगाज हो गया. बीते वर्ष ने कई प्रोजेक्ट को नये वर्ष के उम्मीदों के साथ छोड़ गया.

डुमरा. उपलब्धि व उम्मीदों के साथ वर्ष 2025 का समापन तो कोल्ड डे के साथ नूतन वर्ष 2026 का आगाज हो गया. बीते वर्ष ने कई प्रोजेक्ट को नये वर्ष के उम्मीदों के साथ छोड़ गया. जलस्तर का गिरना, मोंथा तूफान से फसलों की क्षति व विधानसभा आम निर्वाचन में वीटीआर का रिकॉर्ड वृद्धि वर्ष 2025 के नाम दर्ज़ रहा. वहीं नए वर्ष के उम्मीदों में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस के लाभुकों को आवास निर्माण का सपना, विधुत बचत के लिए एक आदर्श सौर ग्राम, पुनौरा धाम मंदिर का समग्र विकास, शहर के मेहसौल रेलवे ओवर ब्रिज, राम-जानकी पथ, इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड प्रोजेक्ट व बागमती नदी पर बनने वाले तटबंध समेत अन्य कई योजनाएं व जल कल्याणकारी कार्यक्रम शामिल है. जन आकांक्षाओं से जुड़े वर्ष 2026 में पूर्ण होने वाले आधारभूत संरचनाओं से जिले के आर्थिक प्रगति को नयी ऊर्जा मिलने की प्रबल संभावना व्यक्त किया जा रहा है. –आर्थिक प्रगति की उम्मीद: एक नजर में ▪︎ धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन के दृष्टिकोण से 67 एकड़ भूमि में 883 करोड़ के लागत से पुनौरा धाम मंदिर व परिसर के समग्र विकास ▪︎ यातायात व जाम की समस्या के निदान को लेकर शहर के मेहसौल चौक के समीप आरओबी का निर्माण ▪︎ शहर में जल-जमाव की समस्या के समाधान के लिए 10.30 किलोमीटर में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का निर्माण ▪︎ अंतर्देशीय व्यापार के चहुमुंखी विकास के लिए भिट्ठामोड़ में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण ▪︎ रेल कनेक्टिविटी के तहत सीतामढ़ी-शिवहर के बीच 26 किलोमीटर का नयी रेल लाईन की स्वीकृति ▪︎ पुनौरा धाम, हलेश्वर स्थान व पंथपाकड़ डोली स्थान के बगल से अब गुजरेगा राम जानकी पथ, बिहार सरकार के आग्रह पर भारत सरकार ने एलाईमेंट में किया परिवर्तन ▪︎ पुपरी में 20.15 करोड़ की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल का होगा निर्माण ▪︎ संस्थागत व सिजेरियन प्रसव की सुविधा को लेकर बेलसंड अनुमण्डल अस्पताल में 51 लाख से मॉडुलर ओटी व ब्लड स्टोरेज यूनिट का निर्माण ▪︎ डुमरा प्रखंड के मुरादपुर में सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज का निर्माण ▪︎ पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत जिले के एक गांव को बनाया जायेगा आदर्श सौर ग्राम ▪︎ पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस के सर्वेक्षित सूची में शामिल हजारो पात्र परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ ▪︎ बागमती नदी के बाये व दाये तटबंधों पर 133.41 किलोमीटर में सुदृढ़ीकरण, 144.51 किलोमीटर में सुरक्षात्मक व 133.41 किलोमीटर में होगा सड़क निर्माण ▪︎ बेलसंड में बागमती नदी पर चंदौली घाट पर हाई लेवल पुल का निर्माण कार्य पूर्ण ▪︎ डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के 89470 आवेदनों का निष्पादन कर योजनाओं से कराया गया लाभान्वित ▪︎ सदर अस्पताल में 19 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल का निर्माण ▪︎ आयुष्मान भारत के तहत लगभग 14 लाख लोगो का बना आयुष्मान कार्ड ▪︎ सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभुकों की संख्या हुआ दो लाख से अधिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel