चोरौत. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख विभा राउत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पीएचईडी, स्वास्थ्य व मनरेगा समेत अन्य योजना एवं विभाग में फैली अनियमितता का मुद्दा छाया रहा. प्रमुख ने गत बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जलसंकट की समस्या गंभीर बनी हुई है, शिक्षा, स्वास्थ्य व जनवितरण प्रणाली समेत कई अहम विभागों में सुधार की जरूरत है. पूर्व प्रमुख सह पंसस संजय ठाकुर व ओमप्रकाश राय ने कहा कि एपीएचसी बसोतरा व बर्री बेहटा में डॉक्टर अक्सर गायब रहते हैं, जिसमें सुधार की आवश्यकता है. परिगामा पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने परिगामा गांव निवासी बमबम कापर व उसके भाई को थाना पुलिस द्वारा शराब मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया. उपप्रमुख बबलू कापर समेत अन्य ने डाटा ऑपरेटर पर मनमानी करने व जनप्रतिनिधियों का कॉल रिसीव नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की. प्रखंड क्षेत्र में जल संकट की समस्या के लिए पीएचईडी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया. कहा बिना मुखिया के अनुशंसा का अभिकर्ता का भुगतान नहीं होना चाहिए. पूरे प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की गई. पीएचईडी द्वारा भेजे गए टैंकर पर निजी व्यक्ति का बोर्ड रहने पर नाराजगी प्रकट की गई. प्रधानमंत्री आवास व स्वच्छता समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर आरोप- प्रत्यारोप लगाया गया. मौके पर बीडीओ अमित कुमार अमन, सीओ रमेश कुमार, मनरेगा पीओ प्रेम कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ विभूति भूषण, राजस्व अधिकारी आयुषी, प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनोद राय, प्रखंड शिक्षा सह समाज कल्याण पदाधिकारी पीयूष सागर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवि भूषण कुमार, मुखिया प्रमोद हाथी, नीलू सिंह, विजय कुमार, संजय साह, पूर्व प्रमुख सह पंसस संजय ठाकुर, ओम प्रकाश राय, पंसस दिलीप मंडल, संतोष कुमार, हनुमान शरण राय, पीएचडी जेई दीपक राम व एमडीएम प्रभारी शिव शंकर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

