बथनाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रतन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्यतः गत बैठक की संपुष्टि की गयी. षष्ठम व 15वीं वित्त आयोग की कार्य-योजनाओं पर विचार किया गया. ग्राम-सभा से पारित योजनाओं के अनुमोदन पर विचार किया गया. विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अंचलाधिकारी अमरदीप कुमार से प्रखंड क्षेत्र जगह-जगह सरकारी सड़कों व अन्य भूमि पर किये गये अतिक्रमण को खाली कराने से संबंधित सवाल पूछे. वहीं, मनरेगा एकाउंटेंट अमित कुमार झा द्वारा बैठक में सभी पंचायतों में मुखिया द्वारा ग्राम-सभा व आम-सभा में कार्ययोजनाएं चयनित कर लिए जाने की बात बतायी. जबकि, उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में ग्राम-सभा व आम-सभा से अनभिज्ञता जाहिर की. बैठक में बीडीओ राजाराम पासवान, सीओ अमरदीप कुमार, बीपीआरओ रामचंद्र यादव, सीडीपीओ रीमा कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ मनोज कुमार, मनरेगा एकाउंटेंट अमित झा, आवास पर्यवेक्षक फणी भूषण, बीसीओ गणेश राय, बीसी धीरज कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि अंजनी कुमार अप्पू, मुखिया चंद्रिका पासवान, पंसस अरविंद कुमार यादव, रामबाबू सिंह कुशवाहा, बबलू मंडल, राम एकबाल सिंह व पंकज कुमार समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

