8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रतन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई.

बथनाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रतन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्यतः गत बैठक की संपुष्टि की गयी. षष्ठम व 15वीं वित्त आयोग की कार्य-योजनाओं पर विचार किया गया. ग्राम-सभा से पारित योजनाओं के अनुमोदन पर विचार किया गया. विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अंचलाधिकारी अमरदीप कुमार से प्रखंड क्षेत्र जगह-जगह सरकारी सड़कों व अन्य भूमि पर किये गये अतिक्रमण को खाली कराने से संबंधित सवाल पूछे. वहीं, मनरेगा एकाउंटेंट अमित कुमार झा द्वारा बैठक में सभी पंचायतों में मुखिया द्वारा ग्राम-सभा व आम-सभा में कार्ययोजनाएं चयनित कर लिए जाने की बात बतायी. जबकि, उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में ग्राम-सभा व आम-सभा से अनभिज्ञता जाहिर की. बैठक में बीडीओ राजाराम पासवान, सीओ अमरदीप कुमार, बीपीआरओ रामचंद्र यादव, सीडीपीओ रीमा कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ मनोज कुमार, मनरेगा एकाउंटेंट अमित झा, आवास पर्यवेक्षक फणी भूषण, बीसीओ गणेश राय, बीसी धीरज कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि अंजनी कुमार अप्पू, मुखिया चंद्रिका पासवान, पंसस अरविंद कुमार यादव, रामबाबू सिंह कुशवाहा, बबलू मंडल, राम एकबाल सिंह व पंकज कुमार समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel