सुरसंड. वरमाला के दौरान दूल्हा को मिर्गी का दौरा पड़ने से लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. पूरे रात चली हाइवोल्टेज ड्रामा के बाद अंततः बरात समेत दूल्हे को बगैर दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. मामला प्रखंड अंतर्गत करड़वाना पंचायत के पिपराढ़ी गांव का है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात्रि में पिपराढ़ी वार्ड संख्या 11 निवासी बृजबिहारी राय की पुत्री नीतू कुमारी की शादी पुपरी थाना क्षेत्र के सूर्यपट्टी गांव निवासी खखन राय के पुत्र सुधीर कुमार राय से होनी थी. नियत समय पर साज-बाज के साथ बरात पिपराढ़ी गांव पहुंची. वधु पक्ष द्वारा बराती का स्वागत करने के बाद सभी को नाश्ता कराया गया. तत्पश्चात वरमाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वरमाला के समय ही दूल्हा को मिर्गी का दौरा आया व बेहोश होकर गिर गया. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गयी. करीब आधा घंटा के बाद दूल्हे को होश आया. इसी बीच दुल्हन के रूप में सजी नीतू ने उक्त दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. पूरी रात बराती व शराती पक्ष के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वधु पक्ष द्वारा दूल्हा व बराती को बंधक बनाते हुए बरात में आयी चार स्कॉर्पियो, दो कार व सामान ले जाने के लिए आये एक पिकअप को भी घेर लिया. मामला पंचायत पर उतर आया. गुरुवार की सुबह जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में दुल्हन के पिता ने तिलक में दिये गये छह लाख नकद समेत अन्य मद में खर्च हुए करीब नौ लाख की मांग रखी. अंततः पंचों ने वधु पक्ष को 5.65 लाख वर पक्ष से दिलाने की बात तय कर दी. तत्काल उक्त राशि देने में अक्षम वर पक्ष से बांड पेपर बनवाया गया. इसके बाद दूल्हा समेत सभी बराती वहां से अपने गांव सूर्यपट्टी लौट गये. जबकि पंचायत में तय हुई राशि नहीं मिलने पर वधु पक्ष ने बराती में आये उक्त सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में कर लिया. दुल्हन के भाई धर्मेंद्र राय ने बताया कि एक मई को मजदूर दिवस पर बैंक बंद रहने के चलते शुक्रवार को तय राशि पहुंचा देने की बात वर पक्ष ने कही है. राशि मिलते ही घेरकर रखी गयी बरात में आयी सभी गाड़ियों को मुक्त कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

