सोनबरसा (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के समीप मुसहरनिया पथ में शुक्रवार को युवक का शव बरामद किया गया. शव रेलवे की बेडसीट में लपेटा हुआ था. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने उसके गले में रस्सी बांधकर तथा धारदार हथियार से उसकी हत्या की है. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. सूचना पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, दारोगा भवानी कुमारी व मुकेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे. छानबीन की. इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक लाल रंग का शर्ट व ब्लू रंग का जिंस व काले रंग का बेल्ट पहने था. सड़क से गुजर रहे राहगीर व खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने शव देखने के बाद चौकीदार को सूचना दी. गांव में खबर फैलते ही मयूरवा दक्षिणी, मुसहरनिया, वीरता, खैरा टोला तथा कचहरीपुर से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पहुंंच गये. देखते ही देखते काफी भीड़ जुट गयी. सुराग ढूंढने को लेकर पुलिस ने एसएसबी 51वीं बटालियन से श्वान दस्ते को मंगवाया. श्वान दस्ता टीम के जवान सचिन कुमार व एके शर्मा ने श्वान को लेकर घटनास्थल पहुंचे. श्वान कचहरीपुर गांव के झीम नदी पुल पर आकर रुक गया. पुलिस को शव के गर्दन पर रस्सी भी मिली है. गर्दन में जख्म के गहरे निशान भी मिला है. एएसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है