बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बनगांव व युसुफपुर रोड स्थित सरेह के पास कुआं से बुधवार की सुबह छह वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बनगांव निवासी सर्वोदय कुमार साह के पुत्र केशव कुमार के रुप में की गयी है. बताया जा रहा है कि उक्त बालक मंगलवार की दोपहर तीन बजे सहपाठियों के पास खेलने निकला था. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. पिता ने थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अगले दिन सुबह कुआं के पास ही बच्चे की चप्पल दिखी. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. जब जाकर वहां चप्पल को देखी गयी तो वह केशव की ही चप्पल थी. पुलिस एवं परिजनों के प्रयास से कुआं में झम्मा गिराया गया. इसके बाद उसी में फंस कर केशव की लाश बाहर आयी तो इलाके में हाहाकार मच गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल एवं पुअनि संदेश कुमार ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन की ओर से अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. उधर, इकलौते पुत्र की मौत पर पिता सर्वोदय साह, मां नीतू देवी एवं दादा हरिकिशोर साह का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

