19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : बैडमिंटन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

स्थनीय गुरु शरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंद्रह दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया.

बेलसंड. स्थनीय गुरु शरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंद्रह दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया. पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन विद्यालय संस्थापक परिवार के सदस्य रामनिवास शर्मा, विशिष्ट अतिथि निधि शर्मा एवं पूर्व प्राचार्य राजीव कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक भोले शंकर एवं संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खेल से हमें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. खेल एवं पढ़ाई जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. खेल एवं पढ़ाई एक- दूसरे का पूरक है. बताया गया कि बैडमिंटन खेल में पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसके विजेताओं को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने मेडल, प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया. सिंगल बाय प्रतियोगिता में करण कुमार एवं सिंगल गर्ल्स प्रतियोगिता में आरती कुमारी विजेता बनी. मौके पर शिक्षक मोहन कुमार सिंह, आरिफ इकबाल, राकेश कुमार, शिवम कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रतिभा कुमारी व पूजा यादव समेत अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel