सीतामढ़ी. सब्जी उत्पादकों को लाभकारी मूल्य दिलाने व ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण व उचित मूल्य पर सब्जी आपूर्ति करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग ने कवायद तेज कर दिया है. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन योजना के कार्यान्वयन के लिए विभाग ने त्रिस्तरीय सहकारी संरचना के तहत प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादक किसानों को सम्मिलित कर प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन किया है. जिसमे अबतक लगभग 3229 सब्जी उत्पादक किसानों को सद्स्य बनाया गया है. सभी समिति में कम से कम दो सौ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य है.
–आउटलेट निर्माण के लिए 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान दूध की तरह दिखेगा सब्जी बूथ
–दो प्रखंडों में बन रहा तरकारी आउटलेट
जिले के रुन्नीसैदपुर व बेलसंड प्रखंड में तरकारी आउटलेट का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि कई प्रखंडों का प्रस्ताव तिरहुत यूनियन को भेजा गया है. इन सभी आउटलेट में मापतौल मशीन, प्लास्टिक कैरेट, लेनो बैग, गनी बैग, स्टील टेबल, ऑफिस टेबल, कुर्सी, व्हाइट बोर्ड व मार्कर समेत अन्य बुनियादी उपकरण से लैस किया जायेगा.–प्रखंड स्तरीय समिति में शामिल सद्स्य
नानपुर 344
चोरौत 230मेजरगंज 265
रुन्नीसैदपुर 215पुपरी 238
बेलसंड 201बैरगनिया 202
सुरसंड 255डुमरा 142
बथनाहा 212बोखरा 109
सोनबरसा 170रीगा 91
बाजपट्टी 200परिहार 52
सुप्पी 100परसौनी 203
–क्या कहते है अधिकारीबिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन योजना के तहत सभी समितियों में सब्जी उत्पादक किसानों को बतौर सदस्य के रूप में जोड़ा जा रहा है. रुन्नीसैदपुर व बेलसंड में तरकारी आउटलेट (बाजार) का निर्माण कराया जा रहा है, उम्मीद है नए वर्ष में सभी प्रखंडों में तरकारी आउटलेट का निर्माण करा दिया जायेगा.
हरिशंकर कुमार, डीसीओबॉक्स में
— जिले में 17 हजार हेक्टेयर में होती है सब्जियों की खेतीसीतामढ़ी. सब्जियों की खेती में सीतामढ़ी आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ता जा रहा हैं. किसान उन्नत तकनीक, सरकारी योजनओ व बाजार की मांग के अनुरूप सभी मौसम में हरी साग-सब्जियों का उत्पादन कर रहे है. जिसके कारण सभी मौसम में हाट-बाजार रंग-बिरंगे पौष्टिक साग-सब्जियों से गुलजार दीखता है. जिले में लगभग 17538.9 हेक्टेयर में विभिन्न प्रकार के सब्जियों का उत्पादन होता है. जिला उद्यान कार्यालय के अनुसार जिले में सर्दी के मौसम में सबसे अधिक आलू की खेती होती है. वहीं टमाटर व प्याज का भी बेहतर उत्पादन होता है. जिले में 5122 हेक्टेयर में लगभग 1.38 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन होता है.
–जिले में सब्जी उत्पादन का आंकड़ा सब्जी उत्पादनआलू 138088 एमटी
प्याज 32574 एमटीटमाटर 35595 एमटी
बैगन 27148 एमटीबंदगोभी 17918 एमटी
फूलगोभी 24407 एमटीमूली 6500 एमटी
मशरूम 6.12 एमटीगाजर 1400 एमटी
बिन्स 1300 एमटीलौकी 23287 एमटी
हरी मिर्च 8442 एमटीकद्दू 1141 एमटी
मटर 1523 एमटीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

