सुरसंड. प्रखंड की कुम्मा पंचायत में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन व यूनिसेफ के सहयोग से उड़ान परियोजना के तहत किशोरियों के सशक्तिकरण व समग्र विकास पर विशेष अध्ययन किया गया. इस दौरान किशोरियों, अभिभावकों व स्थानीय हितधारकों से संवाद स्थापित कर उनकी राय ली गयी. प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि अध्ययन का उद्देश्य किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए नीतियां तैयार करना व सामने आनेवाली चुनौतियों के समाधान के लिए बेहतर रणनीति बनाना है. मूल्यांकन कार्य टारुटियम ग्लोबल कंसल्टिंग संस्था द्वारा किया गया. संस्था के पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि उड़ान परियोजना के तहत कम समय में किए गए कार्य काफी सराहनीय है. इस अध्ययन से प्राप्त सुझाव भविष्य की नीतियों को और बेहतर बनाने में सहायक होंगे. इस अवसर पर टारुटियम ग्लोबल कंसल्टिंग संस्था के अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रजनी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रथम संस्था के प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार व विकास मित्र सागर देवी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

