30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: 360 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने सकरी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 360 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सकरी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 360 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड निवासी मो जलालुद्दीन अंसारी के पुत्र प्रवेज आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार गौरव कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

270 बोतल देसी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार

सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को गोपालपुर गांव के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 270 बोतल देसी शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 30एच 2158 नंबर की बाइक को जब्त कर ली गयी है.

महिला को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

सुरसंड. पुरानी रंजिश में थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना को लेकर राधाउर वार्ड संख्या 10 निवासी लुखिया देवी के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही शहिंदर मंडल, कामदेव मंडल, झरिया देवी, फेकनी देवी, सोनाली कुमारी, लीला कुमारी व इंदु देवी को आरोपित किया गया है. घटना 26 मार्च की बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel