सोनबरसा. एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान सोनबरसा गांव निवासी स्व छठु पासवान के पुत्र मनोज पासवान के रूप में की गई है. कंपनी कमांडर सहायक सेना नायक रंजीत बैद्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में टेंपो से नशीली दवा कोरेक्स आया है. इसी बीच सोनबरसा थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के नेतृत्व उप निरीक्षक मुकेश कुमार सहाय व उप निरीक्षक चन्द्र भूषण कुमार के साथ पीलर संख्या 323/13 के समीप एक टेंपो व दो बाइक पर लदी नशीली दवा कोरेक्स कुल 2280 बोटल 288 लीटर बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि नशीली दवा कोरेक्स व बाइक सहित टेंपो को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

