13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 बोतल बियर व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 16 बोतल बीयर व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 16 बोतल बीयर व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के पावापुर निवासी दिलीप साह के पुत्र दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बालक से अप्राकृतिक यौनाचार मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को जेल पुपरी. नाबालिग बालक से अप्राकृतिक यौनाचार मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने पूछताछ व मेडिकल जांच के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि पुपरी में कोचिंग पढ़कर अपने आवास लौट रहे एक बालक के साथ एक बहसी युवक के द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. इस घटना को लेकर पीड़ित बालक की मां के द्वारा थाने में दुष्कर्मी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व के कांड का फरार वारंटी गिरफ्तार नानपुर. थाने की पुलिस ने शनिवार रात बहुरार गांव में छापेमारी कर पूर्व के कांड में फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कृष्णनंदन ठाकुर गांव के बटोही ठाकुर का पुत्र है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने की है. बताया है कि उसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था. सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से लाखों की संपत्ति चोरी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक मो मन्नान के घर से नगदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. वह इलाज के लिए कोलकाता गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने चाबी अपने पड़ोसी मो जहीर अंसारी को दिया था. उन्हें 25 दिसंबर की सुबह फोन आया कि उनके घर में चोरी हो गई. वहां से गाड़ी लेकर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. चोरी गयी सामग्रियों में सोने व चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े, 12 हजार रुपये, जमीन के कागजात, सीसीटीवी और सेटअप बॉक्स आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel