सीतामढ़ी.
गुरुवार को जिले के आसमान में अचानक बादलों का जमावड़ा देखने को मिला. इस कारण सुबह से शाम तक ठीक से धूप नहीं निकली. कभी कुछ सेकेंड के लिये धूप निकलती थी, लेकिन फिर धूप बादलों का आड़ में छुप जाती थी. इससे लोग पिछले दिनों की तुलना में गुरुवार को कुछ अधिक ठंड महसूस किये. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक इसी प्रकार का मौसम रहेगा. आसमान में आंशिक रूप से बादल छायेंगे. कभी धूप निकलेगी, तो कभी छुपेगी. वैसे गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

