19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस में आयोजित होने वाले विश्व कराटे कप में, भारत का प्रतिनिधित्व करेगी सीतामढ़ी की बेटी अनुष्का अभिषेक

आगामी 4 से 8 अप्रैल 2025 तक रुस की राजधानी मास्को में आयोजित होने वाले विश्व कराटे कप के लिए बिहार की बेटी 13 वर्षीय अनुष्का अभिषेक का चयन भारतीय टीम में अंडर -14 कुमिते फाइट -45 किग्रा के लिए किया गया है.

सीतामढ़ी. आगामी 4 से 8 अप्रैल 2025 तक रुस की राजधानी मास्को में आयोजित होने वाले विश्व कराटे कप के लिए बिहार की बेटी 13 वर्षीय अनुष्का अभिषेक का चयन भारतीय टीम में अंडर -14 कुमिते फाइट -45 किग्रा के लिए किया गया है. इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन की सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनुष्का, बिहार की पहली ऐसी कराटे खिलाड़ी हैं, जो की कराटे विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. अनुष्का के चयन से सीतामढ़ी के थुम्मा गांव निवासी दादा कृष्ण मुरारी प्रसाद व माता-पिता अन्नू अभिषेक व प्रिती कुमारी के साथ ही पूरे रास वर्ल्ड के खिलाड़ी भी उत्साहित है. अनुष्का रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स में 4 वर्ष से ट्रेनिंग कर रहीं हैं. अनुष्का को यहां तक पहुंचाने में इनके कोच सेंडाई सूरज पंडित का बहुत बडा़ योगदान है. अनुष्का के साथ शिहान ई राहुल श्रीवास्तव भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बनकर रूस जाऐंगे और उम्मीद हैं इनके नेतृत्व में भारतीय टीम उम्दा प्रदर्शन करेगी और भारतीय तिरंगा फिर से इस बार रूस में लहराएगी. अनुष्का को वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन लेटर आज इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव शेंडाई शिल्पी सोनम के द्वारा दिया गया. साथ ही रास वर्ल्ड के द्वारा कराटे का पूरा किट स्पांसर किया गया. जिला सवात् संघ, सितामढ़ी के सचिव मुनेंद्र कुमार के द्वारा अनुष्का को बधाई व शुभकामनाएं दिऐ गए. अनुष्का के चयन से पूरे बिहार के कराटे खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में खुशी का महौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel