11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीता कुंज पार्क आधुनिक तरीके से बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत श्री सीता जन्मभूमि, पुनौरा धाम के समग्र विकास को लेकर इसी महीने ऐतिहासिक रूप से भूमि-पूजन व शिलान्यास होने से एक ओर शहर समेत पूरे जिलेवासियों में खुशी की लहर है.

सीतामढ़ी. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत श्री सीता जन्मभूमि, पुनौरा धाम के समग्र विकास को लेकर इसी महीने ऐतिहासिक रूप से भूमि-पूजन व शिलान्यास होने से एक ओर शहर समेत पूरे जिलेवासियों में खुशी की लहर है. वहीं, नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने व सदर अस्पताल से चंद मीटर की दूरी पर स्थित दशकों से जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुके सीता कुंज नगर उद्यान के रूप में शहरवासियों को एक शानदार ग्रीन जोन पार्क मिलने जा रहा है. वन विभाग की ओर से करीब सात करोड़ की लागत से उक्त पार्क का आधुनिकीकरण किया गया है. पिछले वर्ष से ही आधुनिकीकरण का कार्य जारी है. इस वर्ष मार्च तक तैयार करने का लक्ष्य था. कतिपय कारणों से थोड़ी देरी हुई है, लेकिन पिछले कुछ महीने के अंदर पार्क को सुसज्जित करने व अंतिम रूप देने को लेकर दिन रात काम हुआ है. मेनगेट का आकर्षक गुंबद बनकर तैयार है. प्रशासनिक भवन का फिनिशिंग का काम चल रहा है. सीता वाटिका व तालाब का निर्माण पूर्ण हो चुका है. झड़ना को आकर्षक रूप दिया गया है. इलेक्ट्रिक संबंधी कार्य पूरे किये जा चुके हैं. ओपन जिम व चिल्ड्रेन पार्क सुसज्जित होकर तैयार हो चुका है. काउंटर घर तैयार हो चुका है. एक से बढ़कर एक आकर्षक फूल-पौधे लगाये गये हैं. शौचालय, पेयजल, एक माली की फिलहाल व्यवस्था की गयी है. डीएफओ अमिता राज से मिली जानकारी के अनुसार, पार्क की उचित देखभाल के लिये आने वाले समय में और माली की नियुक्ति करने की योजना है, ताकि पार्क हमेशा सुसज्जित और आकर्षक बना रहे.

— हर्बल गार्डेन का निर्माण पूरा, लगेगी मां सीता की प्रतिमा

सीता कुंज पार्क के आधुनिकीकरण का उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाना है. पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है. सीता वाटिका का निर्माण किया गया है. पारंपरिक पौधे लगाये गये हैं. सीता माता की भव्य प्रतिमा लगनी है. हर्बल गार्डन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बैठने के लिए कई जगहों पर आरामदायक झोपड़ियां बनायी गयी है. डीएफओ ने बताया कि यह परियोजना सीतामढ़ी को एक नयी पहचान देगी. शहर वासियों व आगंतुकों के लिए मनोरंजन, स्वास्थ्य और शांति के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनेगा. उद्घाटन के लिये तिथि मांगी गयी है. दो-तीन दिन में तिथि मिलने की उम्मीद है. तिथि मिलते ही भव्य तरीके से सीता कुंज पार्क का उद्घाटन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel