13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरसंड में रातो नदी का तांडव, बाढ़ से चौतरफा घिरा श्रीखंडी भिट्ठा व सिमियाही गांव

नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते रविवार को श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी विकराल रूप ले लिया.

सुरसंड. नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते रविवार को श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी विकराल रूप ले लिया. श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या पांच व दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव बाढ़ से चौतरफा घिर गया है. वार्ड संख्या पांच में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर तीन फुट पानी बह रहा है. भिट्ठामोड़ में एनएच 227 पर तीन फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है. पूर्व वार्ड सदस्य सीतासुंदर मुखिया ने बताया कि वार्ड संख्या पांच निवासी महेंद्र ठाकुर, राधे ठाकुर, दीपक ठाकुर, लालदेव मुखिया, राजकुमार मुखिया, मिश्री मुखिया, नारायण मुखिया, लक्ष्मी मुखिया व नीरस मुखिया के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जबकि महादलित परिवार समेत शेष बचे घरों के मुहाने पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है. उक्त वार्ड के लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. खासकर पशुपालकों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव भी रातो नदी में आयी बाढ़ से चौतरफा घिर गया है. समाजसेवी शिवजी साह ने बताया कि ग्रामीण सड़क व पीसीसी पर तीन से चार फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है. वार्ड संख्या चार, पांच व छह में कई घर बाढ़ के पानी से घिर गया है. बाढ़ की सूचना पर पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार स्वयं ट्रैक्टर चलाकर सीओ सतीश कुमार, आरओ ब्रजेश मिश्रा, भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार व राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ श्रीखंडी भिट्ठा व सिमियाही गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ से घिरे लोगों को अधिकारियों ने अलर्ट रहने को कहा. नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत दो स्थानों पर रातो नदी का तटबंध टूट जाने से जलस्तर में मामूली गिरावट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel