सुरसंड(सीतामढ़ी). एसएसबी 51वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर सीमा पर गश्त लगा रहे भिट्ठामोड़ कैंप के एसएसबी जवानों ने चोरौत पुलिस के सहयोग से मंगलवार की देर रात इंडो-नेपाल बॉर्डर से 6.9 किलोमीटर दक्षिण चोरौत थानांतर्गत गैस एजेंसी के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 189 कार्टन शराब लदी एक पिकअप को जब्त कर लिया. जबकि एसएसबी व पुलिस से अपने आपको घिरते देख तस्कर व चालक शराब लदी पिकअप वैन को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. हालांकि भागने के क्रम में शराब लदी पिकअप वैन चोरौत थाना की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद एक पेड़ से टकरा गयी. जिसमें तस्कर का पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि थाना की गाड़ी भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी. एसएसबी व पुलिस द्वारा चोरौत थाने पर संयुक्त रूप से ली गयी तलाशी के बाद उक्त कार्टन में रखा 300 एमएल का 5670 बोतल (1701 लीटर) देसी शराब बरामद हुआ. जब्त शराब व बीआर 30जी 0220 नंबर की पिकअप को चोरौत थाना के हवाले कर दिया गया है. इस अभियान में भिट्ठामोड़ कैंप इंचार्ज सह असिस्टेंट कमांडेंट सुमित कुमार, चोरौत थानाध्यक्ष मोनी कुमारी, पुअनि रिंकी कुमारी, एसएसबी के हेड कांस्टेबल जे कामराज, पुलिस जवान चिरंजीव झा व एजाजुल हक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

