20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: बाजपट्टी में रेड के बाद पुलिस के निकलते ही दो राउंड गोली चली

जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सिवाईपट्टी गांव में मंगलवार को रेड के बाद डुमरा थाना पुलिस टीम के निकलते ही दो राउंड गोली चल गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी/बाजपट्टी. जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सिवाईपट्टी गांव में मंगलवार को रेड के बाद डुमरा थाना पुलिस टीम के निकलते ही दो राउंड गोली चल गयी. हालांकि इससे किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस की गाड़ी के निकलने के बाद अपराधियों के द्वारा गोली चलाये जाने की बात कही जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता, प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन व बाजपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, डुमरा थाने की पुलिस प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रवि रंजन के नेतृत्व में अपहरण मामले की छानबीन के क्रम में सिवाईपट्टी गांव में कमलेश राय के घर रेड करने पहुंची थी. इस दौरान प्राथमिकी दर्ज करने वाले लड़की पक्ष के लोग भी उनके साथ मौजूद थे. छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब पुलिस टीम निकल गयी. लड़की पक्ष के लोग वहां रुके हुए थे. तभी उनके ऊपर मौजूद अपराधी युवक द्वारा दो राउंड फायरिंग की गयी. जिनकी पहचान राजेश राय एवं सोनू कुमार के रूप में की गयी है. वैसे फायरिंग करने के बाद आरोपी फरार होने में सफल रहा. भागे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु डीआइयू की टीम पहुंची है. पुपरी एसडीपीओ ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान सिवाईपट्टी गांव निवासी दहाउर राय के पुत्र राजेश राय एवं महमदा गांव निवासी बच्चा सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रुप में की गयी है. लड़की के अपहरण कांड में अपह्ता की बरामदगी हेतु परिजनों के द्वारा छापेमारी करने पुलिस बल के साथ गये थे. छापेमारी के पश्चात पुलिस बल छापेमारी स्थल से लौटने लगे. थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर अपह्ता के परिजन भागते हुए आये और उनके द्वारा बताया गया कि उन पर जान मारने के नीयत से फायरिंग की गयी है. उक्त व्यक्ति से आवेदन प्राप्त कर बाजपट्टी थाना में कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel