डुमरा. अग्रणी बैंक के तत्वाधान में बुधवार को समाहरणालय में संकल्प क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य जिले में क्रेडिट आउटरीच व वितरण को बढ़ावा देना है, ताकि जमा साख अनुपात को बेहतर किया जा सके. इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीसी बैंकिंग निशिकांत ने लाभुकों को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, उद्योग से सम्बंधित अन्य ऋण, मुद्रा योजना व जीविका स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत ऋण लाभुकों के बीच वितरित किया. एलडीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्रेडिट कैंप के अंतर्गत जिले में कुल 2487 ग्राहकों के बीच 70 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया है. वहीं शिविर में कुल 1376 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच 21 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किया गया. एसडीसी बैंकिंग ने बैंको को निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई ऋण से संबंधित सभी लंबित आवेदनो को शीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित करे. इस मौके पर डीपीएम जीविका उमाशंकर भगत व आरसेटी निदेशक श्रवण कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है