रीगा. स्थानीय फुटबॉल मैदान में सीतामढ़ी युवा फुटबॉल क्लब एवं रीगा युवा फुटबॉल क्लब के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. दोनों टीम 20 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों ने अपने-अपने कला का बेहतर प्रदर्शन किया. कड़ाके की ठंड में भी मैदान के चारों ओर बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे. खेल का शुभारंभ रीगा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सचिव सुरेश कुमार, टीम मैनेजर विक्रम यादव व अवकाश प्राप्त शिक्षक धर्म प्रकाश प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. 90 मिनट के खेल में अंतिम समय तक दोनों टीम दो-दो गोल की बराबरी पर रहा. खेल के अंतिम समय में रीगा युवा फुटबॉल क्लब एक गोल करके तीन / दो से मैच जीत लिया. मौके पर पृथ्वीराज, प्रांजल कुमार, पप्पू पासवान व अमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. रेफरी के रूप में प्रमोद पासवान व कमेंट्री लक्ष्मी महतो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

