— विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने व्यक्त की संतुष्टि
डुमरा.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति को लेकर विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक आराधना पटनायक की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में विशेष बैठक हुई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय, सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन अधिकारी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विशेष गहन पुनरीक्षण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की व कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के आलोक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रावधानों से अवगत कराया. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तर अभिकर्ता की नियुक्ति अवश्य करें. यह भी अनुरोध किया कि एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में यदि किसी भी प्रकार की गलत प्रविष्टि (अनुचित नाम जोड़ने अथवा विलोपन) पायी जाए, तो उसके लिए दावा एवं आपत्ति अनिवार्य रूप से दर्ज करायें.— विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर जताया संतोष
बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर संतोष जताया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन लिया गया है एवं प्रशासन व राजनीतिक दलों के बीच सक्रिय सहभागिता बनी हुई है. राजनीतिक दलों ने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन ने पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखी है व नियमित रूप से राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कर उन्हें हर गतिविधि से अवगत कराया है, जो स्वागत योग्य है. सभी दलों ने निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, अपर समाहर्ता संजीव कुमार व उप निर्वाचन अधिकारी डॉ विपिन कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.— बॉक्स के लिए
— 23.77 लाख मतदाताओं का अपलोड हुआ दस्तावेज
डुमरा.
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में 23 लाख 77 हजार 660 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड करा दिया गया है, जिसका प्रतिशत 99.81 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, 4511 मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अबतक वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है.— ड्राफ्ट सूची में शामिल वोटर व अपलोडेड दस्तावेज
विधानसभा सूची में शामिल असंग्रहणीय
23-रीगा 308774 30757224-बथनाहा 307762 307758 25-परिहार 315410 31538626-सुरसंड 308295 30700127-बाजपट्टी 319682 31938728-सीतामढ़ी 294171 29309729-रुन्नीसैदपुर 278051 27760230-बेलसंड 250026 249857
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

