सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने रिश्वत की मांग करने के आरोप में रून्नीसैदपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार को निलंबित कर दिया है. डीपीआरओ कमल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उक्त राजस्व कर्मी के खिलाफ डीएम को रिश्वत वाली शिकायतें मिल रही थीं. शिकायत पर डीएम ने जांच का आदेश दिया. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गयी है.
क्या है पूरा मामला
डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि अथरी मौजा अंतर्गत दाखिल खारिज वाद संख्या- 9451/2023–24, रमेश कुमार व मृणाल कुमार के निष्पादन को राजस्व कर्मचारी राम के अटर्नी द्वारा अवैध रिश्वत की मांग की गयी थी. संबंधित ऑडियो एवं वीडियो भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीतामढ़ी सदर को प्राप्त हुआ, जिससे संपूर्ण घटना क्रम में पप्पू कुमार राम राजस्व कर्मचारी की संलिप्तता उजागर हुई. डीसीएलआर सदर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. वहीं, उनके खिलाफ प्रपत्र “क ” गठित करने का निर्देश भी दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय डीसीएलआर, पुपरी का कार्यालय में निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है