11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 को जानकी मंदिर से वोटर अधिकार यात्रा प्रारंभ करेंगे राहुल गांधी

जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई.

सीतामढ़ी. जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान ने की. बैठक में नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के सीतामढ़ी जिला में 27 एवं 28 अगस्त के प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम के जिला प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सह विधायक असलम शेख ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की. बैठक के प्रारंभ में असलम शेख को मिथिलांचल परंपरा के तहत पाग़, पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. यात्रा के पड़ाव स्थल एवं रूट का जायजा लेने के पश्चात असलम शेख ने बताया कि देश के नेता राहुल गांधी 27 अगस्त को रुन्नीसैदपुर के रास्ते सीतामढ़ी में प्रवेश करेंगे और 28 अगस्त को जानकी मंदिर जानकी स्थान से यात्रा प्रारंभ करेंगे. इस बैठक में एआइसीसी सदस्य प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह, एआइसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह, यूथ कांग्रेस का कॉर्डिनेटर सुजान मीणा, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि संजय कुमार बिररख, मो शम्स शाहनवाज, शिवहर कांग्रेस अध्यक्ष नूरी बेगम, मो असद, सीताराम झा, ताराकांत झा, अंजारुल हक तौहीद, रणधीर चौधरी, डॉ राजीव कुमार काजू, मृगेंद्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार, संजय राम, ललिता देवी, ब्रजेश पासवान, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अर्चना पासवान, जैनेंद्र कुमार, विजय सिंह राठौर, राजेंद्र भगत, इरशाद खान, चंद्रभूषण सिंह, गोविंद भगत, मनोज झा, विनय कुमार, आफताब अंजुम बिहारी, अख्तर रजा खान, सुमन कुमार शर्मा, ऋतु देवी, सोहन प्रसाद, शैलेंद्र खिरहर, सक्षम कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel