परिहार. प्रखंड मुख्यालय स्थित परिहार दक्षिणी पंचायत के मुख्य चौक स्थित वार्ड- एक, दो, तीन व चार के आक्रोशित लोगों ने बुधवार को पेयजल की समस्या को लेकर बाबा ठाकुर गेट स्थित चौक पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि इस भीषण गर्मी में यहां के लोगों के समक्ष विगत तीन माह से जलसंकट की समस्या बरकरार है, पर सरकार की महत्वपूर्ण जल-नल योजना को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. इसके चलते यहां के लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. वार्ड में लगे नल-जल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त है. पीएचइडी से शिकायत के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया है. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. हालांकि सूचना पर बीडीओ आलोक कुमार व पीएचइडी के कनीय अभियंता आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान जाम स्थल के समीप सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

