10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी दुश्मनी में हुई डुमरा के प्रोपर्टी डीलर रामबाबू राय की हत्या

एसपी अमित रंजन ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है.

सीतामढ़ी. विगत तीन जनवरी की शाम डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा लक्ष्मी चौक स्थित चिकेन काउंटर के पास प्रोपर्टी डीलर व कई कांडों में संलिप्त रामबाबू राय की हत्या आपसी दुश्मनी का परिणाम है. एसपी अमित रंजन ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है. इसमें एसपी द्वारा गठित विशेष अनुसंधान दल(एसआइटी) ने नामजद अभियुक्त मनीष सिंह समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के अलावा तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार मनीष सिंह, सुरसंड थाना क्षेत्र के कोरियाही वार्ड नंबर छह का रहनेवाला है. वहीं, अन्य गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड नंबर 37 निवासी लखिंदर कुमार एवं भैरोकोठी वार्ड नंबर एक निवासी चंदन कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि तीन जनवरी को अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रामबाबू राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर तैनात डायल-112 की टीम द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया, किंतु वे भागने में सफल रहे. इस संबंध में डुमरा थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 02/26 दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल(एसआइटी) का गठन किया गया. अग्रिम अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि मृतक का विस्तृत आपराधिक इतिहास रहा है. वर्तमान में मृतक का शशि यादव गिरोह से आपसी दुश्मनी चल रहा था. घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त मनीष सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही एवं मोबाइल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने हेतु हथियार उपलब्ध कराने वाले चंदन यादव एवं लखिंदर कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त पिस्टल की भी बरामदगी की गयी है.

स्वीकारोक्ति बयान व साक्ष्यों के आधार पर साजिशकर्ताओं की हुई पहचान

अभियुक्तों द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त सभी साजिशकर्ताओं की पहचान स्थापित कर ली गयी है. गिरफ्तार मनीष के विरुद्ध पूर्व से सुरसंड थाने में कांड दर्ज है. अन्य अभियुक्तों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता लगाया जा रहा है. बकौल एसपी, पिछले एक महीने से शशि यादव व रामबाबू राय के बीच एक दूसरे के हत्या की साजिश चल रही थी.

मुख्य अभियुक्त व शूटर अभी पकड़ से बाहर

प्रोपर्टी डीलर व हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट व शराब तस्करी मामले में आरोपित रहे रामबाबू राय की हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त शशि यादव व शूटर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. बताया जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम छापेमारी में जुटी है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel