सुरसंड. एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना व भिट्ठा पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार की देर शाम स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से 15 हजार जबकि भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पांच हजार 500 यानी कुल 20 हजार 500 का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. जुर्माना से बचने के लिए कई बाइक चालक मार्ग बदलकर अपने गंतव्य को रवाना हुए. 15 लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में आयोजित गणेश पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने 15 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त गांव में गणेश पूजा को लेकर कुछ लोगों ने आपस में मारपीट कर ली थी. इसी के मद्देनजर 107 की कार्रवाई की गयी है. जिन 15 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है, उन सबों से बंध-पत्र भरवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

