डुमरा. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में सोमवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में वैज्ञानिक सुझाव व किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ डीएओ शांतनु कुमार, उप परियोजना निदेशक अजय मणि, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामेश्वर प्रसाद व उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकर ने प्रगतिशील किसानों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से किसानों के बीच अपनी समस्याओं को खुलकर रखने एवं वैज्ञानिकों से सुझाव प्राप्त करने का एक बेहतर माहौल मिलता है, जिससे किसानों को अपनी खेती किसानी में नई-नई तकनीक को अपने एवं फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट व्याधि के रोकथाम में सहायता मिलती है. वहीं, उप परियोजना निदेशक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक वित्तीय वर्ष में खरीफ व रबी मौसम में आयोजित किया जाता है. जिसमें किसानों को समसामयिक फसलों में अपने अनुभव के आधार पर उत्पन्न समस्याओं को साझा करने एवं बेहतर सुझाव प्राप्त करने का अवसर मिलता है. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने कहा कि किसानों को अभी के समय में जलवायु अनुकूल खेती करने एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का सुझाव दिया गया. उद्यान वैज्ञानिक के द्वारा किसानों को फल, फुल व सब्जियों में लगने वाले रोग व्याध व उसके उपचार के संबंध में बताया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों के द्वारा विभिन्न आयाम एवं फसलों में उत्पन्न समस्याओं को रखा गया है. विभिन्न रोगों के बारे में वैज्ञानिकों से सलाह प्राप्त किया गया है, खासकर अभी फसलों को ठंड के मौसम में पाले से बचाव के भी उपाय बताए गए. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी आत्मा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक समेत अन्य कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

