शिवहर: राजस्व महाअभियान के अंतर्गत शिवहर सदर अंचल कार्यालय में मंगलवार को अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित की गई. इस दौरान शिविर में राजस्व अधिकारी पल्लवी ठाकुर, राजस्व कर्मचारी अनुज कुमार की उपस्थिति में जिन रैयतों को जमीन संबंधित नामांतरण, बंटवारा, नाम एवं जमीन में सुधार, दाखिल खारिज, ऑनलाइन, खाता, खेसरा एवं रकवा में सुधार करना है. शिविर में शिवहर सदर अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया कि जमीन से संबंधित दस्तावेजों में सुधार के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से महाअभियान की शुरुआत की है.जिसके तहत 26 अगस्त को नगर परिषद के अंचल कार्यालय और खैरवा दर्प के यदुवंश पुस्तकालय खैरवा में एवं 26 अगस्त को कुशहर स्थित मध्य विद्यालय मोहारी एवं ताजपुर स्थित उत्क्रमित विद्यालय परदेशिया, 30 अगस्त को चमनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय गढ़वा एवं मथुरापुर कहतरवा स्थित सामुदायिक भवन मथुरापुर कहतरवा, 1 सितंबर को माली पोखर भिंडा स्थित पंचायत भवन बिसाही एवं सुगिया कटसरी स्थित मध्य विद्यालय कटसरी, 3 सितंबर को सरसौला खुर्द स्थित मध्य विद्यालय सरसौला एवं नगर परिषद शिवहर स्थित मध्य विद्यालय रसीदपुर पूर्वी, 6 सितंबर को हारना ही स्थित मध्य विद्यालय पवित्र नगर एवं मिर्जापुर धोबाही स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर यदु, 9 सितंबर को कुशहर स्थित पंचायत भवन कुशहर एवं खैरवा दर्प स्थित यदुवंश पुस्तकालय खेरवा दर्प, 11 सितंबर को ताजपुर स्थित मध्य विद्यालय ताजपुर एवं नगर परिषद शिवहर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर, 13 सितंबर को चमनपुर स्थित पंचायत भवन चमनपुर एवं माली पोखार भिंडा स्थित पंचायत सरकार भवन गड़हिया, 16 सितंबर को सुगिया कटसरी स्थित मदरसा इस्लामिया सुगिया कटसरी एवं मथुरापुर कहतरवा स्थित सामुदायिक भवन मथुरापुर कहतरवा, 18 सितंबर को सरसौला खुर्द स्थित मध्य विद्यालय रेजमा प्राचीन एवं हरनाही स्थित मध्य विद्यालय हरनाही पूर्वी, 19 सितंबर को मिर्जापुर धोबाही स्थित पंचायत सरकार भवन मिर्जापुर धोबाही, 20 सितंबर को नगर परिषद शिवहर स्थित सामुदायिक भवन मथुरापुर कहतरवा एवं सुगिया कटसरी स्थित पंचायत सरकार भवन सुगिया कटसरी में शिविर आयोजित कर जमाबंदी में सुधार से संबंधित कार्य किये जायेंगे. मौके पर कंप्यूटर शिक्षक रंजन कुमार, प्रशांत शेखर, रीता कुमारी, डाटा ऑपरेटर तबरेज आलम, लक्ष्मी कुमार, उर्दू अनुवादक तुफैल अहमद समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

