19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो गुटों के बीच मारपीट में एक की मौत, दो जख्मी

जिले के सहियारा थाने के हनुमान नगर गांव में बुधवार को देर शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें बांस के प्रहार से बुरी तरह जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, सीतामढ़ी/बथनाहा. जिले के सहियारा थाने के हनुमान नगर गांव में बुधवार को देर शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें बांस के प्रहार से बुरी तरह जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं. मृतक की पहचान स्व विलास सहनी के पुत्र खोभारी सहनी (57) के रूप में कर गयी है. घायलों में कपल सहनी अौर उसके पुत्र वैद्यनाथ सहनी शामिल हैं.

सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. उसके पुत्र अजीत सहनी ने बताया कि गांव के ही अर्जुन सहनी व वैद्यनाथ सहनी आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. पिता बीच बचाव करने गये. इस पर वैद्यनाथ सहनी व उनके परिजनों ने बांस-बल्ले से बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये. परिजनों ने पुलिस पर भी पिटाई करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पर पिटाई करने का आरोप गलत है. आरोपितों में कपल सहनी एवं बल्ली सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुखिया पति नारायण निषाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष कोदई सहनी, मत्स्यजीवी बथनाहा के सचिव सह पूर्व मुखिया गगन सहनी आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel