सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मोहनपुर शिव मंदिर स्थित विंग्स कंपनी में हथियार के बल पर लूटपाट मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अमित कुमार बथनाहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने इस मामले में कंपनी के कर्मी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, जेल में बंद दूसरे आरोपी प्रांजल कुमार को रिमांड पर लेने को लेकर पुलिस कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया था. आरोपी प्रांजल कुमार बथनाहा थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी है. जिसे पुपरी थाने की पुलिस ने आर्म्स के गिरफ्तार कर जेल भेजा था. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रांजल के द्वारा मोहनपुर शिव मंदिर स्थित विंग्स कंपनी के शाखा में अपने साथी के साथ हथियार के बल लूटपाट करने में संलिप्तता सामने आयी थी. मालूम हो कि 14 जून 2024 की सुबह बाइक पर आये तीन हथियारबंद अपराधियों ने विंग्स कंपनी में चल रहे एमोजोन कंपनी के वितरण शाखा में घुसकर हथियार के बल 3.88 लाख रुपये लूट लिया था. इस मामले में कंपनी के सुपरवाइजर नूर मोहम्मद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

