21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी व पीएचसी के लिए नोडल पदाधिकारी नामित

सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने जिले में स्वास्थ्य से संबंधित संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम का अनुश्रवण व मूल्यांकन के लिए स्वास्थ्य केंद्रवार जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया है.

सीतामढ़ी. सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने जिले में स्वास्थ्य से संबंधित संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम का अनुश्रवण व मूल्यांकन के लिए स्वास्थ्य केंद्रवार जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया है. नामित तीन नोडल पदाधिकारियों को सीएस ने सभी राष्ट्रीय संचालित कार्यक्रम के इंडिकेटर का अनुश्रवण एवं समीक्षा कर सुधारात्मक कार्रवाई करने एवं प्रतिमाह डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वस्तुस्थिति को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है. — स्वास्थ्य केंद्र और नोडल अधिकारी डुमरा, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा, बाजपट्टी, सोनबरसा व रीगा स्वास्थ्य केंद्र के लिए जिला भी.बी.डी. नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव नोडल अधिकारी नामित किए गए है. सुरसंड, परिहार, बोखड़ा, पुपरी, चोरौत व नानपुर के लिए एनसीडीओ (गैर संचारी रोग) डॉ सुनील कुमार सिन्हा, तो सदर अस्पताल, बेलसंड, परसौनी, सुप्पी, मेजरगंज व बैरगनिया के लिए सीडीओ (संचारी रोग) डॉ जियाउद्दीन जावेद नोडल पदाधिकारी नामित किए गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel