सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन सोनबरसा बीओपी कैंप के जवानों ने शनिवार की शाम गांजा के साथ बाइक सवार नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के अगरवा गांव निवासी खेनारी राय के पुत्र सूरज कुमार यादव के रूप में की गयी है. फरछहिया गांव के समीप उक्त कार्रवाई की गयी है. सहायक उपनिरीक्षक पेमा खांडू ने बताया कि तस्कर के पास से कुल 1.700 किलो गांजा बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक(बीआर 06बीबी 8786) जब्त कर ली गयी है. जब्त गांजा, बाइक व गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया है. सब्जी दुकान पर चढ़ा बस, अफरातफरी, मारपीट कर चालक को किया पुलिस के हवाले सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के कारगिल चौक पर शनिवार की शाम सड़क किनारे सब्जी बेच रहे एक दुकान के उपर मंगला बस के चालक ने गाड़ी चढ़ा दिया. जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय दुकानदारों ने बस को घेरकर चालक को नीचे उतार कर मारपीट करने लगे. तभी गश्ती पर निकली मेहसौल थाना की गाड़ी वहां पहुंचकर चालक को भीड़ से निकाल कर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया कि मंगला बस सीतामढ़ी से थावे लोगों को लेकर जा रही थी. उसी दौरान कारगिल चौक पर यह घटना घट गयी. पकडे गये व्यक्ति का नाम रजनीश बताया गया है. वह शराब के नशे में लग रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मंगला बस को दूसरे चालक से थावे भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है