बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के हरपुरवा रेलवे गुमटी के पास 17 अगस्त को युवक की हत्या मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक गेनपुर निवासी राजेश कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में गेनपुर गांव निवासी लोरिक महतो के पुत्र चंदन कुमार, खलील नदाफ के पुत्र मो अमजद के अलावा राहुल कुमार को नामजद अभियुक्त बताया है. मामला पैसे की लेन-देन का था. मृतक की पत्नी के अनुसार, राजेश द्वारा दिए गए ढाई लाख रुपए को वापस करने के बहाने उक्त आरोपियों ने उसे बुलाया और उसकी हत्या कर दी. मामले का अनुसंधान पीएसआइ जेपी यादव कर रहे हैं. 4.496 किलोग्राम गांजा जब्त, तस्कर फरार बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर शाम मुरौल से 4.496 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

