10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहसौल में आपसी विवाद में चाकू गोदकर किशोर की हत्या

मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले में सोमवार को एक किशोर को चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी.

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले में सोमवार को एक किशोर को चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान राजोपट्टी शाहिन गली वार्ड नंबर 29 निवासी मो जलालुद्दीन अंसारी के पुत्र अमजद अंसारी(उम्र करीब 16 वर्ष) के रुप में की गयी है. खून से लथपथ किशोर को इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर के नहीं रहने पर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने हमलावर मोहल्ले के ही खुर्शीद अंसारी के पुत्र विक्की अंसारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उधर, हत्या से परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने दोपहर में राजोपट्टी मस्जिद के पास रोड जाम कर विरोध जताया. इस दौरान डुमरा रोड में आवागमन ठप रहा. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह एवं नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. जिस युवक पर चाकू मारने का आरोप है, उसने ही उसे अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मेहसौल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में आपसी विवाद की बात सामने आयी है. इसी बात को लेकर चाकू मारकर अमजद की हत्या की गयी है. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी तक मृतक के परिजन की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. उधर, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel