सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जिला पुलिस ने नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में घुसपैठ करने वाले तीनों संदिग्ध पाकिस्तानियों की तस्वीरें जारी की है. इसमें तीनों संदिग्ध पाकिस्तानी का नाम आदिल हुसैन, हसनैन अली एवं मोहम्मद उस्मान है. पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उक्त तीनों संदिग्ध पाकिस्तानियों के अनाधिकृत रुप से भारत-नेपाल सीमा के पार कर बिहार में प्रवेश करने की सूचना मिली है. सीतामढ़ी पुलिस की आम जनता से अपील है कि उपर्युक्त तीनों में से किसी भी व्यक्ति के संबंध में दिखने या जानकारी होने पर नजदीकी थाना, डायल 112 एवं जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें. विज्ञप्ति में जिला नियंत्रण कक्ष, सीतामढ़ी का फोन नंबर 06226-250526 एवं मोबाइल नंबर 94308 56115 जारी किया गया है. पुलिस ने यह भी कहा है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा. मालूम हो कि तीनों संदिग्ध पाकिस्तानियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

